अभिनेत्री पायल घोष के आरोपों के बाद बॉलीवुड में हंगामा मचा हुआ है. अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की थी. लेकिन अब कंगना ने ट्विटर पर इस मामले पर फिर से जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने अनुराग कश्यप पर निशाना साधते हुए लिखा है कि अनुराग बहुत कुछ करने में सक्षम हैं जो पायल घोष को सुझाव दे रहे हैं कि उसने अपने सभी सहयोगियों के साथ धोखा किया. उन्होंने स्वीकार किया कि वह कभी भी मोनोगैमस नहीं रहीं. इंडस्ट्री कई MeToo आरोपियों से भरी हुई है. कंगना ने ये भी कहा कि बॉलीवुड भूखे भेड़ियों से भरा हुआ है. देखें वीडियो.
Ator Kangana Ranaut on Sunday said filmmaker Anurag Kashyap, with whom she shares a publicly acrimonious relationship over political leanings, is "very much capable" of sexual assault as alleged by a colleague, while accusing "many big heroes" of doing the same to her. Watch the video for more information.