सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में NCB ने आज कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है. एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े अदालत में खुद चार्जशीट दाखिल करने पहुंचे. चार्जशीट कुल 52 हजार पन्ने की थी. इस चार्जशीट में कुल 200 गवाहों का का जिक्र किया गया है. चार्जशीट में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण जैसी मशहूर अभिनेत्रियों के दर्ज बयान को NCB ने चार्जशीट में शामिल किया है. NCB की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती समेत कुल 33 लोगों के नाम बतौर आरोपी शामिल किया गया है. इनमें रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा और क्षितिज प्रसाद के नाम हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Narcotics Control Bureau (NCB), which has been probing a drug-related angle in the death of Bollywood actor Sushant Singh Rajput, filed a lengthy chargesheet on Friday in front of a special NDPS court. The chargesheet names 33 accused, including Rhea Chakraborty, and contains the statement of 200 witnesses. Watch the video for more information.