बॉलीवुड को लेकर कंगना रनौत का रण जारी है. फिल्मी दुनिया में ड्रग की कंपनी को बंद कराने के लिए कंगना ने जो जंग छेड़ी उससे बॉलीवुड में दो फाड़ हो गई. कंगना के खिलाफ पहले जया बच्चन ने मोर्चा खोला. फिर उर्मिला मातोंडकर भी मैदान में आ गईं. अब अनुराग कश्यप से भी कंगना का ट्विटर वॉर छिड़ गया.