scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood Drugs Case में NCB ने दाखिल की चार्जशीट, देखें Rhea Chakraborty के अलावा और किनके नाम

Bollywood Drugs Case में NCB ने दाखिल की चार्जशीट, देखें Rhea Chakraborty के अलावा और किनके नाम

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की आग अभी पूरी तरह ठंडी नहीं पड़ी है. मामले को लेकर जांच लगातार जारी है और आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स कनेक्शन मामले में कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है. NCB की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती समेत कुल 33 लोगों के नाम बतौर आरोपी शामिल किया गया है. इसके अलावा रिया के करीबियों और कई ड्रग्स पैडलर सप्लायर का नाम भी चार्जशीट में आरोपी के तौर पर शामिल है. इन सभी को NCB ने गिरफ्तार किया था. मालूम हो कि सुशांत केस की तहकीकात के दौरान ED को ड्रग्स से जुड़ी चैट मिली थीं जिसके बाद ED ने वो चैट NCB को सौंप दी थीं. इसके बाद केस में NCB की एंट्री हुई और जांच काफी तेजी से आगे बढ़ीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Narcotics Control Bureau (NCB) filed a chargesheet in a drug case related to the death of Bollywood actor Sushant Singh Rajput in Special NDPS court on Friday. Sushant Singh Rajput's friend Bollywood actor Rhea Chakraborty, her brother Showik are among the accused in the case. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement