बॉलीवुड का ऐसा प्रेमी जोड़ा जिसकी शादी का मामला संसद में उठा था और फिर वो जोड़ी बतौर सांसद संसद में पहुंची. यह जोड़ी है धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की. इनकी कहानी आज भी सुनी जाती थी. वहीं ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी भी काफी चर्चित रही है. अमिताब बच्चन और जया बच्चन की शादी का किस्सा भी चर्चा का विषय हमेशा रहता है. देखें बॉलीवुड के ऐसे कौनसे कपल हैं जिनकी शादी रहीं काफी चर्चित.