Afghanistan में Taliban के कब्जे ने दुनियाभर को हिला कर रख दिया है. अफगानिस्तान की सरकार ने तालिबान के सामने घुटने टेक दिए हैं. इस मुश्किल घड़ी में दुनियाभर से Afghanistan के लोगों के लिए दुआएं उठ रही है. अफगानिस्तान जैसा खूबसूरत देश एक समय में पर्यटकों से पटा पड़ा रहता था. यहां की फिजाओं से आकर्षित हो, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि Bollywood के डायरेक्टर्स ने भी अफगानिस्तान की जमीं पर फिल्म शूट करने का जोखिम उठाया था. Bollywood की कई Films ऐसी हैं जो Afghanistan में शूट हुई थी. आइए इस Report में दिखातें हैं कौन सी हैं वो फिल्में.