scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood: दीपिका से लेकर सारा और श्रद्धा, इन बड़ी अभिनेत्रियों का हो चुका है NCB से सामना

Bollywood: दीपिका से लेकर सारा और श्रद्धा, इन बड़ी अभिनेत्रियों का हो चुका है NCB से सामना

आर्यन खान और अनन्या पांडे की ड्रग्स केस तो अभी काफी चर्चा में है लेकिन इनसे पहले एनसीबी बॉलीवुड की हीरोइन नंबर वन दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुला चुकी है. दीपिका की ड्रग्स चैट का खुलासा कर चुकी है. तो सारा अली खान औऱ श्रद्धा कपूर से भी एनसीबी ड्रग्स को लेकर सवाल कर चुकी है, लेकिन इन अभिनेत्रियों से पूछताछ में एनसीबी को कुछ हाथ नहीं लगा. दीपिका ने तो कोडवर्ड से ही एनसीबी को उलझा दिया. जिस वक्त एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण को समन किया था, हर कोई हैरान रह गया था, बॉलीवुड की टॉप हीरोइन दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग्स से जुड़ना, वाकई चौंकाने वाला था. एनसीबी ने ना सिर्फ दीपिका को पूछताछ के लिए बुलाया था, बल्कि दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश की ड्रग्स चैट का भी खुलासा किया था, जिसमें दीपिका और करिश्मा माल और हैश मांग रही थीं. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement