scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: Bollywood में Nepotism के आरोपों पर क्या बोलीं Hema Malini?

VIDEO: Bollywood में Nepotism के आरोपों पर क्या बोलीं Hema Malini?

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के साथ आज तक ने खास बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि उनका नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया को लेकर क्या सोचना है. हेमा ने कहा,"ये सब नई चीजें निकल कर आ रही हैं. ऐसा कुछ नहीं है. अगर किसी एक्टर का बच्चा है तो वो नैचुरली एक्टर ही बनना चाहेगा. अगर उनमें हुनर है." हेमा मालिनी ने कहा, "अगर उनमें इतना मेहनत करने की बात है और ईश्वर व किस्मत उसके साथ है तो वो अपने आप आगे आएंगे. चाहे वो किसी प्रोड्यूसर का बच्चा हो या किसी एक्टर या किसी बाहरी का हो. देखें और क्या बोलीं हेमा मालिनी.

In an exclusive interaction with AajTak, veteran actor and BJP MP Hema Malini spoke about nepotism in Bollywood. While speaking about nepotism, Hema Malini said that this all is new. Hema Malini denied nepotism in Bollywood. Watch the video.

Advertisement
Advertisement