'सजना आ भी जा...' गाने के साथ इंडस्ट्री में आते ही धूम मचा देने वाली सिंगर शिबानी कश्यप फिर कमबैक के लिए तैयार हैं. लेकिन शिबानी बॉलीवुड से क्यों गायब रहीं? क्या था वो वाकया, जिसमें शूटिंग के दौरान वे मौत के मुंह में जाते-जाते बचीं? शिबानी ने aajtak.in पर ऐसे तमाम किस्सों के साथ दिल खोलकर बात.