scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: सुशांत राजपूत के घर की छत पर नजर आई CBI टीम

VIDEO: सुशांत राजपूत के घर की छत पर नजर आई CBI टीम

सुशांत के घर लगभग 12 फॉरेंसिक एक्सपर्ट और 6 से 8 सीबीआई अफसर मौत के दिन को रीक्रिएट करने के लिए पहुंचे हैं. इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाया जा रहा है. सीबीआई और फॉरेंसिक की टीम के साथ सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद हैं. दोनों उस दिन क्या और कैसे हुआ और क्या देखा गया ये बात अफसरों को समझाने में लगे हुए हैं. क्राइम सीन के फोटोग्राफ और एक्सपर्ट्स जिन्होंने क्राइम सीन का विश्लेषण किया था उनके भी फोटोग्राफ सीबीआई के पास हैं. इस समय 14 जून के दिन को हुबहू बनाने की कोशिश की जा रही है. सीबीआई की टीम न केवल घर बल्कि घर की छत और आस-पास के जगह का भी मुआयना करती नजर आई. देखें

A team of Central Bureau of Investigation officers arrived at the Bandra home of actor Sushant Singh Rajput, where he was found dead on June 14, to conduct an investigation. The CBI team will recreate the crime scene at the residence.

Advertisement
Advertisement