कुछ फिल्मों के ट्रेलर हमें भावना से जोड़ देते हैं. अभिषेक बच्चन की 'I want to talk' फिल्म भी कुछ ऐसी ही है, जो हमें जीवन और रिश्तों की अहमियत का एहसास कराती है. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे एक इंसान अपने जीवन और रिश्तों को समझता है और उनके साथ अपनी भावनात्मक दुनिया को बुनता है.