ड्रग्स मामले में सामने आए नामों में से दीपिका पादुकोण सबसे बड़ी शख्सियत हैं. वे बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी. दीपिका ने एनसीबी के समन का जवाब देते हुए बताया कि वो कल यानी शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर नहीं जाएंगी. वो शनिवार को ऑफिस पहुंचेंगी. इसके लिए दीपिका पादुकोण मुंबई पहुंच गई हैं. देखें
After being summoned by Narcotics Bureau for questioning, Bollywood actress Deepika Padukone has reached Mumbai. She landed at Mumbai airport a while ago. Earlier today, she was accompanied by her husband Ranveer Singh. Watch this video for more information.