scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आए Deepika-Ranveer, देखें Exclusive video

मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आए Deepika-Ranveer, देखें Exclusive video

ड्रग्स मामले में सामने आए नामों में से दीपिका पादुकोण सबसे बड़ी शख्सियत हैं. वे बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी. दीपिका ने एनसीबी के समन का जवाब देते हुए बताया कि वो कल यानी शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर नहीं जाएंगी. वो शनिवार को ऑफिस पहुंचेंगी. दीपिका पादुकोण मुंबई पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पहुंचने के करीब एक घंटे बाद दीपिका और रणवीर मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकले. देखें

Deepika Padukone and Ranveer Singh have arrived in Mumbai. The two boarded a chartered flight from Goa to Mumbai. Deepika and Ranveer have left from the Mumbai airport. The couple is headed to their residence.

Advertisement
Advertisement