बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप कुमार का निधन हो गया है. बुधवार सुबह 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार के निधन के बाद बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है. देश के कई दिग्गज दिलीप कुमार को याद कर रहे हैं. आजतक से बातचीत करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि दिलीप कुमार हिन्दी सिनेमा के पहले एक्टर थे जिन्होंने इसे गांव-गांव, गली-गली पहुंचाया. कुमार विश्वास ने बताया कि दिलीप कुमार कविताओं के शौकीन थे. देखें, कुमार विश्वास ने कैसे किया दिलीप कुमार को याद.