scorecardresearch
 
Advertisement

अलविदा Dilip Kumar: शानदार सुपरस्टार के कभी न भूलने वाले डायलॉग

अलविदा Dilip Kumar: शानदार सुपरस्टार के कभी न भूलने वाले डायलॉग

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का बुधवार सुबह निधन हो गया. बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ ने मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल में सुबह करीब 7.30 बजे अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार की उम्र 98 साल थी, वह पिछले काफी वक्त से बीमार थे. दिलीप कुमार ने करीब पांच दशक के करियर में 60 के करीब फिल्में कीं और देश को कई यादगार डायलॉग दिए. दिलीप कुमार ने कई यादगार फिल्में की जिनके डायलॉग हमेशा याद किए जाएंगे. ज्वार भाटा से शुरुआत करने वाले दिलीप कुमार की यादगार फिल्मों में शहीद, मेला, नदिया के पार, बाबुल, फुटपाथ, देवदास, नया दौर, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, राम और श्याम, करमा रहीं. दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में आई थी. इस वीडियो में देखें शानदार सुपरस्टार के कभी न भूलने वाले डायलॉग.

Advertisement
Advertisement