हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया है. बुधवार को दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. लंबे वक्त से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे, मुंबई में कई बार उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. अब बुधवार को बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग ने अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है, कई दिग्गज उन्हें नमन कर रहे हैं. सिंगर अनूप जलोटा ने भी दिलीप कुमार को याद किया और आजतक से खास बात की. देखें
Actor Dilip Kumar breathed his last at 7.30 am on Wednesday at Hinduja Hospital after a long illness. The news has been confirmed by his treating doctor Dr Parkar. He is survived by his wife Saira Banu, a veteran actor herself. Singer Anoop Jalota spoke to AajTak and remembered the late legendary actor. Watch video to know more.