scorecardresearch
 
Advertisement

Dilip Kumar ने कहा दुनिया को अलविदा, शाम 5 बजे होंगे सुपुर्द-ए-ख़ाक

Dilip Kumar ने कहा दुनिया को अलविदा, शाम 5 बजे होंगे सुपुर्द-ए-ख़ाक

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार 98 वें साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. देवदास, मुगल-ए-आजम जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में काम कर दिलीप कुमार अपने जमाने के सुपरस्टार बन गए थे. उन्होंने अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों पर जादू सा कर दिया था. दिलीप कुमार को शाम पांच बजे मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम रही हैं. बॉलिवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच सकती हैं. अभी परिवार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Veteran actor Dilip Kumar has died at the age of 98. He leaves behind a legacy of films that spanned six decades, and gave Hindi cinema some of its most enduring classics. Dilip Kumar's funeral will take place later in the day, it was announced via his official Twitter account. Burial today at 5:00 PM. Juhu Qabrastan at Santacruz Mumbai,the tweet read.

Advertisement
Advertisement