scorecardresearch
 
Advertisement

Dilip Kumar ने भोजपुरी फिल्म में भी किया था काम! देखें रवि किशन ने कैसे किया याद

Dilip Kumar ने भोजपुरी फिल्म में भी किया था काम! देखें रवि किशन ने कैसे किया याद

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का निधन हो गया है. बुधवार को दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. लंबे वक्त से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे, मुंबई में कई बार उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. अब बुधवार को बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग ने अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है, कई दिग्गज उन्हें नमन कर रहे हैं. अभिनेता-सांसद रवि किशन ने भी दिलीप कुमार को याद किया. देखें क्या बोले रवि किशन.

Legendary actor Dilip Kumar died early on Wednesday after a long and protracted illness. He was 98. Dilip Kumar breathed his last at 7.30 am in Mumbai's Khar Hinduja Hospital. He is survived by his wife Saira Banu, a veteran actor herself. Dilip Kumar was hospitalised twice in June. Actor-leader Ravi Kishan reacts to Dilip Kumar death. Watch what he said.

Advertisement
Advertisement