scorecardresearch
 
Advertisement

कंगना केस में आया नाम, देखें अध्ययन सुमन ने क्या लगाई गुहार

कंगना केस में आया नाम, देखें अध्ययन सुमन ने क्या लगाई गुहार

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से सीधा पंगा लेना फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भारी पड़ सकता है. अतिक्रमण के आरोप में बीएमसी ने पिछले दिनों कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चलाए थे. इसी के बात कंगना उद्धव ठाकरे पर सीधा हमलावर हो गईं लेकिन कंगना के इस जुबानी आग पर महाराष्ट्र सरकार ने नए सिरे से पलटवार किया है. उद्धव सरकार ने मुंबई पुलिस को चिट्ठी भेजकर कंगना के कथित ड्रग्स केस की जांच का निर्देश दिया है. मुंबई पुलिस को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से भेजी चिट्ठी का आधार फिल्म अभिनेता अध्ययन सुमन का एक पुराना बयान है. उस बयान में अध्ययन सुमन ने दावा किया था उन्होंने सुना था कि कंगना नियमित तौर पर ड्रग्स लेती थी. देखें

After the partial demolition of her office, actor Kangana Ranaut seems to be headed for more trouble with the Maharashtra government now asking Mumbai Police to probe her alleged drugs link. Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh had raised the issue in Vidhan Sabha regarding an interview of actor Adhyayan Suman recorded in 2016 where he had said that Kangana consumed cocaine and also forced him to consume it. Watch what Adhyayan Suman said on this matter.

Advertisement
Advertisement