हर जेनरेशन खुद को पहले वालों से ज्यादा होशियार, बाद वालों से ज्यादा खुद को अकलमंद समझती है. यही से पैदा होती है गलतफहमी, और गलतफहमी से दूरी. जेनरेशन गैप के इसी टॉपिक को लेकर आई है फिल्म बिन्नी एंड फैमिली. इसमें पकंज कपूर की शानदार एक्टिंग, राजेश कुमार के पंच और एनिमल वाली चारू शंकर ने खास काम किया है. स्टार कास्ट के साथ खास बातचीत सुनिए दिलचस्प किस्से.