झूमे जो पठान, शाहरुख खान की सुर्खियों में रहने वाली फिल्म पठान रिलीज हो चुकी है, लेकिन उससे पहले ही पठान ने एडवांस बुकिंग में आजतक के बॉलीवुड इतिहास के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म आज रिलीज हुई तो देशभर में कहीं फैंस में जबरदस्त क्रेज दिखा तो कहीं अब भी फिल्म का विरोध किया जा रहा है. देखें कहां कैसा है माहौल.