कोरोना वायरस की वजह से हर तरफ काम प्रभावित हुआ था. उसी दौरान सलमान खान (Salman Khan)की फिल्म राधे ईद पर यानी 13 मई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को जब कोरोना पीक पर था, तब रिलीज किया गया था. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' मल्टी-फॉर्मेट में रिलीज़ होने वाली भारत की पहली बिग स्केल फ़िल्म थी. यह फिल्म 40 से अधिक देशों के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अब उन दर्शकों के खुशखबरी है जो राधे देखना चाहते हैं. क्योंकि राधे फिल्म अब Zee Cinema पर आ रही है. फिल्म में अहम रोल निभाने अभिनेता जैकी श्रॉफ से आजतक के अमित त्यागी ने बात की है. जैकी श्रॉफ ने राधे फिल्म को अब टीवी पर आने को लेकर खुशी जताई. बता दें कि सलमान खान के साथ, फ़िल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. देखें पूरी बातचीत.