मशहूर गजल गायक पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार को उनके निधन की खबर ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि भारत के तमाम गजल प्रेमियों को शॉक कर दिया. पंकज की मखमली आवाज में तमाम खूबसूरत गाने और गजलें वैसे तो खूब पॉपुलर हुए, मगर संजय दत्त की फिल्म 'नाम' में गाया उन एक गीत 'चिट्ठी आई है' एक अलग ही लेवल पर पॉपुलर हुआ था.