scorecardresearch
 
Advertisement

Lata Mangeshkar के साथ अपना पहला एक्सपीरियंस किया साझा, देखें क्या बोले तलत अजीज

Lata Mangeshkar के साथ अपना पहला एक्सपीरियंस किया साझा, देखें क्या बोले तलत अजीज

लता मंगेशकर को समर्पित आजतक के खास कार्यक्रम 'श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे' में सिंगर तलत अजीज ने दीदी से जुड़ी कई यादें शेयर की हैं. अजीज ने वो किस्सा सुनाया जब उन्होंने पहली बार दीदी के सामने गाना रिकॉर्ड किया था और उनके नर्वस होने पर दीदी ने कहा था - तुम घबरा क्यों रहे हो, तुम अच्छा गाते हो. उन्होंने बताया कि वो जितनी अच्छी सिंगर थीं, उतनी ही अच्छी इंसान भी थीं. उनमें घमंड बिलकुल भी नहीं था और वो बेहद साधारण जीवन जीती थीं. वो घर पर गाने की रिहर्सल करती थीं और सबकी मदद के लिये भी तैयार रहती थीं. अजीज ने दीदी से जुड़े कई किस्से सुनाये. आप भी देखिये.

Advertisement
Advertisement