भारत रत्न लता मंगेशकर का जाना सिर्फ फिल्म जगत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है, एक ऐसी क्षति जो कभी भी पूरी नहीं हो सकेगी. उन्हें गए एक हफ्ता हो चुका है और लोग अपने अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, याद कर रहे हैं. आजतक के खास इवेंट श्रद्धांजलि: 'तुम मुझे भुला ना पाओगे' में फिल्म और टीवी जगत के कई कलाकारों ने शिरकत की और दीदी से जुड़े किस्से-कहानियां सुनायीं. उन्हीं में से एक हैं लता मंगेशकर की जीवनी लिखने वाले हरीश भिमानी. उन्होंने बताया की दीदी के आखिरी बार अस्पताल जाने के 15 दिन पहले वो उनसे मिले थे. उन्हें याद कर वो स्टेज पर ही रो पड़े. देखें पूरा वीडियो.