बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने आजतक के खास इवेंट 'श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे' में शिरकत की और भारत कोकिला लता मंगेशकर को याद करते हुए उनसे जुड़ी किस्से कहानियां साझा किये. उन्होंने बताया कि वो दीदी से पहली बार कब मिली थीं और वो अनुभव कैसा था. बीजेपी एमपी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने मेरी आवाज ही पहचान है गाने से जुड़े किस्से को साझा किया. दीदी ने हेमा मालिनी के ज्यादातर गानों को अपनी आवाज दी थी लेकिन फिर भी उनको ताउम्र एक मलाल रहा कि लता जी ने उनकी फिल्म मीरा के लिए गाने नहीं गाए. दीदी ने इस फिल्म में गाने से साफ इंकार कर दिया था. देखें और क्या बोलीं हेमा मालिनी.