scorecardresearch
 
Advertisement

सरकारी वकीलों ने क्या दलीलें दीं जिनसे हाई Court रहा बेअसर और दे दी Aryan Khan को बेल

सरकारी वकीलों ने क्या दलीलें दीं जिनसे हाई Court रहा बेअसर और दे दी Aryan Khan को बेल

25 दिन से जिस आदेश के इंतजार में शाहरुख गौरी और आर्यन के दिन का चैन और रात का सुकून छिना हुआ था, आखिरकार वो लम्हा अब आने वाला है. क्योंकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन की आजादी वाले कागज पर साइन कर दिया है. शनिवार तक आर्यन जमानत पर आजाद होंगे. एनसीबी के वकील ASG अनिल सिंह दलीलें दे रहे थे और उनकी हर दलील शाहरुख खान के दिल पर हथौड़ों सी चोट कर रही थी,क्योंकि एनसीबी के वकील हर हाल में आर्यन की जमानत याचिका खारिज करा देना चाहते थे. इस वीडियो में देखें सरकारी वकीलों ने क्या दलीलें दी.

The Bombay High Court granted bail to Bollywood superstar Shah Rukh Khan's son Aryan Khan and two others in connection with the Mumbai cruise drugs seizure case on Thursday, October 28. In this video, how the High Court granted bail to Aryan Khan.

Advertisement
Advertisement