एक्टर मीज़ान जाफरी इन दिनों अपनी फिल्म 'यारियां 2' को लेकर चर्चा में हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले मीज़ान को उनके किरदार के लिए खूब सराहा गया था. इस मुलाकात में मीज़ान हमसे 'यारियां 2' की कंट्रोवर्सी, करियर के उतार-चढ़ाव, बॉलीवुड स्टारकिड्स की दोस्ती जैसे टॉपिक्स के साथ-साथ पिता जावेद जाफरी, दादाजी जगदीप संग अपने रिश्ते पर भी बातचीत करते हैं.