कंगना रनौत पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को लगातार घेर रही है तो कंगना ने भी शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस बीच मुंबई पुलिस कंगना के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच शुरु करने वाली है. दो दिन बीत गए कंगना के घर पर बुलडोजर चले लेकिन सियासी तूफान थम नहीं रहा. मुमकिन है कि आज से कंगना के खिलाफ ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच शुरु हो जाए. मुंबई पुलिस को सरकार की वो चिट्ठी मिल गई है जिसमें जांच के आदेश दिए गए हैं.