scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्व नेवी अफसर पर शिवसैनिकों का हमला, कंगना ने यूं साधा निशाना

पूर्व नेवी अफसर पर शिवसैनिकों का हमला, कंगना ने यूं साधा निशाना

नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा की शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई करने का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में शिवसेना के कार्यकर्ता नेवी के पूर्व अफसर को घसीटते हुए उनके घर से बाहर लाए और बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे हैं. बताया गया कि शिवसेना के कार्यकर्ता इस बात से नाराज थे कि नौसेना के पूर्व अधिकारी ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ऐसी तस्वीर व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड की थी, जिसमें छेड़छाड़ की गई थी और यही बात शिवसैनिकों को पसंद नहीं आई. देखें इस पर क्या बोलीं कंगना रनौत.

An ex-Indian Navy officer was beaten up by Shiv Sena workers for forwarding a joke on Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray. Bollywood actor Kangana Ranaut, who is engaged in a bitter tussle with the Shiv Sena and the Maharashtra government currently, has posted a new video on Twitter attacking the state government over the incident.

Advertisement
Advertisement