scorecardresearch
 
Advertisement

पद्मश्री Kangana के 'भीख में आजादी' वाले बयान पर बवाल, शहीदों के अपमान पर भड़क उठा पूरा देश!

पद्मश्री Kangana के 'भीख में आजादी' वाले बयान पर बवाल, शहीदों के अपमान पर भड़क उठा पूरा देश!

पद्मश्री कंगना रनौत देशभर में अपने अभिनय का लोहा मनावा चूकी हैं और अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन, रनौत के एक बयान ने देश की सियासत में आग लगा दी है. विपक्ष कंगना पर ज्वालामुखी की तरफ फूट पड़ा है. क्योंकि कंगना ने कह दिया है कि 1947 में आज़ादी भीख में मिली थी, असली आज़ादी तो 2014 में मिली है. इस देश को आज़ाद कराने के लिए हमारे नायकों ने अंग्रेज़ों की गोलियां खायी हैं, अंग्रेज़ों के अत्याचार झेले हैं, जेल गए हैं, आंदोलन किये हैं, और कंगना ने पद्मश्री का अवॉर्ड हाथ लगते ही सबकुछ धो डाला. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement