scorecardresearch
 
Advertisement

'किसी में हिम्मत हो तो रोक ले', Kangana Ranaut का संजय राउत पर निशाना

'किसी में हिम्मत हो तो रोक ले', Kangana Ranaut का संजय राउत पर निशाना

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हमेशा मुखर रहने वाली कंगना रनौत ने अब शिवसेना सासंद संजय राउत को ट्वीट से करारा जवाब दिया है. पहले मुंबई की पीओके से तुलना कर उन्होंने खूब आलोचना झेली है, अब नए ट्वीट के जरिए कंगना ने ऐलान कर दिया है कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा है कि अगर किसी में हिम्मत है तो वो उन्हें रोक ले. देखें वीडियो.

A day after creating an uproar for comparing Mumbai city to Pakistan occupied Kashmir (PoK), Kangana Ranaut has announced her decision to return to the city next week. In a tweet that also served as an open challenge, the actress announced her plan to return to Mumbai on 9th September and said, “kisi ke baap mein himmat hai toh rok le

Advertisement
Advertisement