बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में ट्वीट करके युवाओं को जींस पहनने का सही तरीका सिखाया है. कंगना ने जींस पहने हुए अपनी कई सारी तस्वीरें साझा की हैं जिनके साथ उन्होंने लिखा- यदि आप रिप्ड जींस पहनना चाहते हैं तो मौसम के हिसाब से कूलनेस कोशियन्ट को जरूर ध्यान में रखिए जैसा इन तस्वीरों में नजर आ रहा है, ताकि ये आपका स्टाइल लगे ना कि ये आपकी भिखारियों वाली हालत को दर्शाए, जैसे इस महीने घरवालों से पैसे ना मिले हों, इन दिनों ज्यादातर युवा लड़के ऐसा ही करते दिख रहे हैं. देखें वीडियो.
Bollywood actress Kangana Ranaut on Thursday joined the social media conversation that has followed Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat's controversial comment about women wearing ripped jeans. Kangana Ranaut shared a series of photographs of herself wearing 'ripped jeans' on Twitter and offered a fashion tip to youngsters.