महाराष्ट् की सरकार से सीधी टक्कर लेने के बाद कंगना के तरकश में जितने भी तीर हैं वो एक एक कर निकल रहे हैं और बेधते जा रहे हैं महाराष्ट्र की सियासत के सिरमौरों को, अपने दफ्तर के मलबे से उड़ी धूल को कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के दामन का दाग बना दिया है. वो बार बार लगातार उद्धव और उनकी सरकार पर प्रहार कर रही हैं. बाला साहेब ठाकरे के नाम पर कंगना ने शिवसेना पर जो वार किया उसे शिवसेना न सह सकती थी और न ही खुले तौर पर कुछ कह सकती थी. देखें