scorecardresearch
 
Advertisement

Sanjay Raut पर Kangana Ranaut का पलटवार- मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की अजादी है

Sanjay Raut पर Kangana Ranaut का पलटवार- मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की अजादी है

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच ठनी हुई है. दोनों के बीच ट्वीटर वॉर जारी है. आरोप-प्रत्यारोप को दौर जारी है. कंगना ने अब शिवसेना नेता संजय राउत पर पलटवार करते हुए बोला है कि मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की अजादी है. इससे पहले संजय राउत ने कंगना को अपने बयानों के लिए माफी मांगने के लिए बोला था. कंगना ने हाल में हीं बोला था कि उन्हें मुंबई अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा लगने लगा है. देखें वीडियो.

War between Bollywood actress Kangana Ranaut and Maharashtra government has exploded. The actress has now tweeted a video saying that she is free to go anywhere in this country. Earlier, Shiv Sena leader Sanjay Raut sought an apology from the Kangana for the comparing Mumbai as Pakistan Occupied Kashmir. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement