कंगना रनौत 16-17 साल पहले मुंबई आई थीं. तब उनके पास सिर्फ 15 सौ रुपये थे. संघर्ष के दिनों में उनके पास ऐसे कपड़े खरीदने के पैसे नहीं होते थे, जिन्हें पहनकर वो किसी अवॉर्ड शो में जा सकें. आज कंगना के पास सब कुछ है. उन्होंने अपनी मेहनत से दौलत और शोहरत कमाई. अपनी मेहनत की कमाई से उन्होंने अपना ऑफिस बनाया था. इसे नाक की लड़ाई में तोड़ा गया. आज कंगना अपने दफ्तर पहुंची और करीब 10 मिनट तक वहां हुई बर्बादी का मंज़र देखती रहीं. लेकिन कंगना बेबस नहीं हैं, वो बहादुर हैं. उन्होंने एक एक पाई वापस लेने की कसम खाई है.
To put it in one line, coming from a small town in Himachal Pradesh, to becoming one of the highest paid actresses of Bollywood, such is the journey of Kangana Ranaut. She made her debut in the 2006 movie Gangster. Kangana started with almost nothing. After running away from her house with only Rs 1500 in her pocket. Watch this video for more information.