Siddharth Malhotra की फिल्म Shershaah की हर जगह चर्चा हो रही जो कि Captain Vikram Batra की जिंदगी पर Based है. Vikram Batra ने Kargil War के दौरान दुश्मनों को धूल चटा दी थी लेकिन देश की हिफाजत करते हुए वह शहीद हो गए थे. आपको बता दें कि कैप्टन बत्रा को कारगिल युद्ध में उनके शानदार पराक्रम के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था. इस युद्ध में कैप्टन बत्रा जिस साथी सैनिक यशपाल शर्मा को बचाते हुए शहीद हुए थे, उसका किरदार एक्टर प्रणय पचौरी निभा रहे हैं. इस रिपोर्ट में जानिए उनसे जुड़े कुछ ऐसे किस्से जो कि आपकी आंखें नम कर देंगे.