scorecardresearch
 
Advertisement

BMC के ख‍िलाफ नरम पड़ीं Kangana Ranaut, अवैध निर्माण को लेकर बिना शर्त वापस ल‍िया मामला

BMC के ख‍िलाफ नरम पड़ीं Kangana Ranaut, अवैध निर्माण को लेकर बिना शर्त वापस ल‍िया मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बांबे हाईकोर्ट को बताया है कि वो अपने घर में किए गए अवैध निर्माण को नियमित करने के लिए बीएमसी में अर्जी देंगी. बीएमसी ने कंगना को नोटिस भेजा था कि कंगना ने अपने तीन फ्लैट को अवैध ढंग से जोडा है. कंगना इस नोटिस के खिलाफ पहले सिविल कोर्ट गई थीं वहां से हारने के बाद बांबे हाईकोर्ट गई. और अब नोटिस के खिलाफ अपनी याचिका बिना शर्त वापस ले ली है. हांलाकि कंगना के वकील ने अदालत से कहा कि ये अवैध निर्माण कंगना ने नहीं, डेवलपर ने किए हैं. कंगना की इस सफाई का बीएमसी ने विरोध किया. देखें वीडियो.

Khar Property Case: Kangana Ranaut's suit against Brihanmumbai Municipal Corporation will be withdrawn within four days, according to a statement by her advocate Birendra Saraf in the Mumbai High Court. The actress will apply for regularisation of the structure within four weeks. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement