scorecardresearch
 
Advertisement

Kirron Kher ने जीती कैंसर से जंग, India's Got Talent के सेट पर लौटकर ऐसे क‍िया दंग

Kirron Kher ने जीती कैंसर से जंग, India's Got Talent के सेट पर लौटकर ऐसे क‍िया दंग

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया है जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया क्योंकि इस वीडियो में किरण खेर नजर आ रही हैं. किरण खेर ब्लड कैंसर से ठीक होने के बाद सेट पर लौटी हैं। एक्ट्रेस और राजनेता किरण खेर बीमारी की वजह से काफी वक्त तक काम से दूर रही. अब वो फिर से इंडियाज गॉट टैलेंट के 9वें सीजन में जज करती नजर आएंगी. इस शो का पहला एपिसोड शूट किया गया. जिसमें किरण खेर नजर आईं. उनके साथ शो की एक और जज शिल्पा शेट्टी मस्ती करती नजर आई. इस शो में मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) भी नजर आएंगे. वीडियो में शिल्पा इन्हें भी दिखाती नजर आ रही है. देखें पूरा वीडियो

Advertisement
Advertisement