मशहूर सिंगर केके का आज मुंबई के वर्सोवा स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा. बुधवार रात उनका पार्थिव शरीर कोलकाता से मुंबई लाया गया. पार्थिव शरीर लेने के लिए मुंबई से उनकी पत्नी और दो बच्चे कोलकाता पहुंचे थे. इससे पहले कोलकाता के रवींद्र सदन में केके को बंदूकों को सलामी के साथ आखिरी विदाई दी गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत गायक को पुष्पांजलि अर्पित की। ममता बनर्जी केके की पत्नी और परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते देखी गयीं. मंगलवार को कॉलेज के एक कंसर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद 53 साल के केके की मौत हो गई थी. पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज किया था. देखें पूरी खबर.
The last rites of KK will be performed today at Muktidham in Versova, Mumbai. His body was brought to Mumbai last night. On Tuesday, 53-year-old KK died after a college concert in Kolkata, West Bengal. The police had registered a case of an unusual death. Watch the full news.