सलमान की फिल्म सिकंदर को टक्कर देने के लिए साउथ इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म L2 Empuraan आ गई है. इसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. मोहनलाल की अपनी भव्य कहानी और शानदार निर्देशन के लिए चर्चा में है. ये फिल्म क्यों इतनी खास है, ये खुद बताया हमें इसकी कास्ट ने, तो सुनें ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.