हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया है. बुधवार को दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. लंबे वक्त से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे, मुंबई में कई बार उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. अब बुधवार को बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग ने अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है. दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह 7.30 बजे मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल के डॉ. पार्कर जो उनका इलाज कर रहे थे, उन्होंने दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Legendary actor Dilip Kumar passed away. He was 98. The actor was admitted in Hinduja Hospital, last week to address age-related medical issues days after being discharged from the same hospital. The Hindi cinema veteran was admitted to the Hinduja Hospital in June following episodes of breathlessness.