scorecardresearch
 
Advertisement

फिल्म 'लव ऑल' में नजर आएंगे अभिनेता केके मेनन, निभा रहे पूर्व खिलाड़ी के पिता का किरदार

फिल्म 'लव ऑल' में नजर आएंगे अभिनेता केके मेनन, निभा रहे पूर्व खिलाड़ी के पिता का किरदार

ये फिल्म खेलो पर बनी अब तक की कई फिल्मो से बेहतर है, जिसमें तकनीकी रुप से एक गहरा संदेश है और रीयल स्पोर्ट्स स्टार भी, बैडमिंटन को केंद्र में रखकर, बच्चो के जीवन में खेलो की जरुरत पर बेहद खूबसूरती से बात करती है ये फिल्म. केके मेनन इसमें मुख्य भूमिका में हैं, सुधांशु शर्मा नें इसे डायरेक्ट किया है. केके इसमें एक पूर्व खिलाड़ी के साथ एक पिता की गंभीर भूमिका में है.

Advertisement
Advertisement