शिवसेना और बॉलीवड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. आज शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहने के लिए माफी मांगने को कहा था. जिसके बाद कंगना ने पलटवार भी किया. अब इस तकरार पर महाराष्ट्र के मंत्री अनल परब का बयान आया है. अनिल परब ने कहा है कि शिवसेना बताएगी कि कंगना का कैसा स्वागत मुंबई में होगा. देखें वीडियो.
There seems no end to war of words between actor Kangana Ranaut and Shiv Sena leaders. Kangana Ranaut tweeted a video attacking Shiv Sena leader Sanjay Raut. Kangana, in her fierce response, blamed sena MP for empowering harassers across nation. Now, Maharashtra minister Anil Parab jumps into controversy and said Shiv Sena will tell how Kangana will be welcome in Mumbai. Watch the video to know more.