कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. कंगना ने जैसे ठान लिया है. शिवसेना पर वो लगातार हमलों की बौछार कर रही हैं और वो भी ज्यादा आक्रामक अंदाज में..बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर बुलड़ोजर चलाया लेकिन इससे कंगना के हमले की धार कम नहीं हई है. लेकिन अब सवाल ये उठ रहे हैं कि कंगना के ऑफिस के आस-पास कई अवैध निर्माण है. लेकिन तोड़फोड़ सिर्फ कंगना के दफ्तर में क्यों की गई.