scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Cruise Case में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से NCB अधिकारी कर रहे पूछताछ

Mumbai Cruise Case में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से NCB अधिकारी कर रहे पूछताछ

एक हाईप्रोफाइल पार्टी, इसमें ड्रग्स का इस्तेमाल और उस पार्टी में सुपरस्टार शाहरूख खान के बेटे की मौजूदगी. इस मामले में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान से भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ चल रही है. आर्यन खान का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया और इसकी जांच की जा रही है. एनसीबी ने शाहरूख के बेटे को उसी शिप से पकड़ा है जहां ड्रग पार्टी की जा रही थी. मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है - आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा. देखें ये रिपोर्ट.

Shahrukh Khan's son Aryan has been caught in a raid from a party in which drugs were being used. Aryan Khan is now being questioned by VVS Singh of the Narcotics Control Bureau. Aryan's mobile phone was also confiscated. So far 8 people, Aryan Khan, Arbaaz Merchant, Munmun Dhamecha, Nupur Sarika, Ismeet Singh, Mohak Jaswal, Vikrant Chhokar, and Gomit Chopra, have been arrested in the case. Watch this report.

Advertisement
Advertisement