scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai Cruise Case: Aryan Khan पर काफी दिनों से थी नजर, ऐसे आए NCB की गिरफ्त में

Mumbai Cruise Case: Aryan Khan पर काफी दिनों से थी नजर, ऐसे आए NCB की गिरफ्त में

आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के मोबाइल चैट में श्रेयश नायर नाम के एक शख्स का नाम सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक श्रेयश भी उसी क्रूज पर जाने वाला था पर किसी वजह से वो शिप पर नहीं जा पाया. इन तीनों ने इसके पहले भी कई बार पार्टी की है जिसके सबूत एनसीबी को आर्यन के मोबाइल के चैट से पता चला. आर्यन और अरबाज ठीक तरह से नहीं बता रहे हैं कि ये ड्रग्स उन्हें कौन देता था. अरबाज के मुताबिक उसे ड्रग्स गोवा का कोई पेडलर देता था. उधर जिस क्रूज में ड्रग्स पार्टी से जुड़ी छापेमारी हुई, उसे वापस मुंबई बुला लिया गया है. देखें आर्यन खान कैसे आये एनसीबी के गिरफ्त में.

In the mobile chat of Aryan Khan and Arbaaz Merchant, one more name has surfaced. According to sources, Shreyash Nair was also to board the same cruise but due to some reason, he could not go. According to Arbaaz, drugs were given to him by a peddler from Goa. Aryan was under the radar for a long time. See how Aryan Khan got caught by NCB.

Advertisement
Advertisement