scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स केस: NCB जांच के दायरे में आईं अनन्या पांडे, फोन-लैपटॉप जब्त

ड्रग्स केस: NCB जांच के दायरे में आईं अनन्या पांडे, फोन-लैपटॉप जब्त

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को समन भेजा है. एनसीबी को अनन्या और आर्यन खान के बीच व्हाट्सएप चैट मिले हैं. जिसे लेकर एनसीबी ने पूछताछ के लिए अनन्या को समन भेजा है. एनसीबी को ड्रग्स कनेक्शन का शक है. गुरुवार को एनसीबी कागजी कार्रवाई के लिए शाहरुख खान के घर मन्नत भी गई थी. एनसीबी अभी फिलहाल अनन्या को सस्पेक्ट नहीं मान रही है. एनसीबी का कहना है कि जांच को आगे बढ़ाने के लिए कईयों से पूछताछ करनी होती है. ऐसे में पूछताछ का मतलब वो दोषी नहीं है. देखें वीडियो.

Narcotics Control Bureau is widening its probe in the Mumbai cruise drugs case. On Thursday, NCB has summoned Hindi films actress Ananya Panday over WhatsApp chat with Aryan Khan. The NCB earlier raided actor Ananya Panday's house in Mumbai's Khar west. And, seized her mobile phone, laptop, and other electronic devices for forensic tests. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement