scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan के वकील देसाई की दलीलों की ASG अनिल कुमार ने कैसे उड़ाईं धज्जियां, देखें

Aryan Khan के वकील देसाई की दलीलों की ASG अनिल कुमार ने कैसे उड़ाईं धज्जियां, देखें

क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. आर्यन को आर्थर जेल के कॉमर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. तो दूसरी ओर कोर्ट में जमानत याचिका पर अब सुनावाई 20 अक्टूबर को होगी. यानि अब 19 अक्टूबर तक कम से कम आर्यन को जेल में ही रहना होगा. एनसीबी की तरफ से पैरवी करने वाले एडिशनल सॉलीसिटर जनरल अनिल सिंह ने कोर्ट में कहा- आर्यन और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के पास से 6 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई है और वे ये नहीं कह सकते कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. दोनों अच्छे दोस्त हैं और दोनों एन्जॉय करने जा रहे थे. आर्यन खान ने कोई पहली बार ड्रग्‍स नहीं लिया है. रिकॉर्ड और सबूतों से पता चलता है कि वे पिछले कुछ सालों से नियमित रूप से प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते रहे हैं. देखें वीडियो.

No bail for Bollywood megastar Shah Rukh Khan's son Aryan khan yet in cruise ship drugs case. He will stay in jail till 20th October at least. The Mumbai sessions court has reserved the order on Aryan's bail. Aryan khan's bail hearing went on for almost three hours on Thursday. NCB claims that Aryan Khan is not just a first-time consumer of drugs but that he has been a regular consumer of drugs for a few years. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement