scorecardresearch
 
Advertisement

Navratri 2021: महानवमी पर मां तनूजा सहित दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं काजोल, देखें वीडियो

Navratri 2021: महानवमी पर मां तनूजा सहित दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं काजोल, देखें वीडियो

आज महानवमी पर देशभर में पूजा अर्चना हो रही है. आज के दिन देवी दुर्गा के मां सिद्धिदात्री की अराधना होती है. सुबह से ही कुछ जगहों पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ है. वही पंडालों में भी आज भक्त विशेष अराधना में जुटे हैं. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर और देश के तमाम अन्य मंदिरों में भक्तों ने माता की भक्ति में लीन होकर आशीर्वाद लिया. मुंबई के पूजा पंडाल में काजोल भी माता के दर्शन के लिए पहुंची है, साथ में है उनकी मां तनूजा. इससे पहले भी काजोल ट्रेडिशनल लुक में दुर्गा पूजा पंडाल पहुंची थीं. काजोल हर साल दुर्गा पूजा महोत्सव में हिस्सा लेती हैं. देखें ये वीडियो.

Today Mahanavami is being celebrated across the country. On this day, Goddess Durga is worshipped as Maa Siddhidatri. Since morning there is a crowd of devotees in the temples and Durga puja pandals. Kajol also arrived in Mumbai's Pooja Pandal with her mother Tanuja and sister Tanisha to offer prayers to Maa Durga. Watch this video.

Advertisement
Advertisement